जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मातापुर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन जगदीशपुर ओवरब्रिज पर कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के गार्ड से गाली-गलौज का विरोध करना मैनेजर को भारी पड़ गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने मैनेजर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण के चलते बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने के लिए कार्यदायी संस्था ने गार्ड की तैनाती की है। बताया जाता है कि एक स्कार्पियो सवार कुछ लोग बैरीकेडिंग हटाकर वाहन निकालने का प्रयास कर रहे थे, जिसे गार्ड ने रोक दिया। इसी बात को लेकर आरोपितों ने गार्ड से गाली-गलौज शुरू कर दी। गार्ड की सूचना पर कार्यदायी ...