काशीपुर, दिसम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री में गार्ड का शव मिलने के मामले में बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम सैदपुरा जिला बुलंदशहर यूपी के रिंकू कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पिता 48 वर्षीय कर्मवीर सिंह कुछ दिन पूर्व गांव के ही निवासी अपरांत पुत्र योगेंद्र सिंह के साथ तोशा इंटरनेशनल प्रालि महुआखेड़ा गंज पैगा में कार्य करने के लिए आए थे। 28 दिसंबर को धर्मेद्र नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके पिता का शव कंपनी के गेट पर पड़ा है। वहीं अपरांत ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। धर्मेद्र ने बताया कि यह कंपनी काफी समय से बंद पड़ी है। उनको संदेह है कि पिता की फैक्ट्री मालिक और उनके सहकर्मियों ने रंजिशन हत्या की...