बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता बबेरू क्षेत्र के बनबरौली निवासी आर्मी में हवलदार पद पर रहे अखिलेश कुमार यादव की बीकानेर में मृत्यु हो गई। गांव में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनबरौली गांव निवासी 46 वर्षीय अखिलेश कुमार यादव पुत्र कुशल प्रसाद यादव सेना हवलदार पद पर तैनात थे। बीकानेर राजस्थान में हवलदार के पद पर उनकी तैनाती थी। आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण बीकानेर से आर्मी की यूनिट ग्रुप टेन जैक राइफल के जवान उनके पार्थिव शरीर के साथ बुधवार सुबह उनके गांव पहुंचे। दोपहर को गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया है। सूबेदार अजय कुमार, दिनेश शर्मा, कुलदीप सिंह, अशोक पटेल, एचएस नेगी, ओपी जाट, जला हरदीप, रोहित, मुकेश, टेनजैक राइफल से नायक, जितेंद्र सिंह, नीरज कुमार, सिपाही शेर सिंह, अशोक ...