मेरठ, जुलाई 13 -- गार्गी गर्ल्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार, पुष्पावती एवं डीके गर्ग मेमोरियल पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग, प्रिंसिपल डॉक्टर वाग्मिता त्यागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा एक से बारहवीं तक की होनहार छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में छात्राओं ने हनुमान चालीसा व समूह बैंड की सुंदर प्रस्तुति देते हुए तालियां बटौरी। इस मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग ने बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5100 रूपये की धनराशि प्रदान की। छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं भी सम्मानित किया गया। ट्रस्टी उमेश गर्ग, योगेश गर्ग, आशीष जैन, एड...