लातेहार, अक्टूबर 11 -- गारू प्रतिनिधि। पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू में चल रहे वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह सह प्रकृति पूजा सह मेला कार्यक्रम का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। शुक्रवार की रात गारू क्षेत्र के विभिन्न गांवों के करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने वन देवी पूजा पंडाल में हवन से पूर्व कुल 23 देशी बंदूकें और सात गुलेल समर्पित कर दिए। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और समिति सदस्यों की मौजूदगी में वन देवी के समक्ष यह संकल्प लिया कि अब वे कभी भी जंगली जानवरों का शिकार नहीं करेंगे, बल्कि पेड़-पौधों और वन्य जीवों की रक्षा करेंगे। इस अवसर पर दक्षिणी वन प्रमंडल के उप निदेशक कुमार आशीष और रेंजर उमेश कुमार दुबे मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम में कथा वाचकों द्वारा जंगल, वन्य जीव और...