लातेहार, दिसम्बर 29 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में विशेष किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन, बैंक अधिकारियों और कृषि विभाग के समन्वय से किया गया। शिविर में बीडीओ, सीओ तथा अग्रणी जिला प्रबंधक लातेहार की उपस्थिति रही। इनके साथ असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर, कृषक मित्र एवं क्षेत्र के किसान मौजूद थे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ और सीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र किसान केसीसी योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने किसानों से बिचौलियों से दूरी बनाए रखने और सीधे बैंक अथवा प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आवेदन करने की अपील की। एलडीएम लातेहार ने बताया कि लंबित केसीसी आवेदनों क...