गंगापार, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरुषोत्तमपुर उर्फ गारापुर ग्राम सभा स्थित माता चौरा धाम में अमृत सरोवर के पास स्वराज स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पर स्थापित किए गए 85 फीट ऊंचा तिरंगा को ग्राम प्रधान द्वारिका मौर्य ने फहरा कर देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शहीदों को नमन किया। 85 फीट ऊंचाई पर लगा तिरंगा का नाप 24/18 है। द्बारिका मौर्य ने बताया कि इतना ऊंचा तिरंगा लगाने की प्रेरणा उन्हें प्रयागराज स्थित बंधवा के पास किला के ऊपर ऊंचाई पर लहरा रहा तिरंगा को देखकर मिला। इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर 85 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा ध्वज लगाकर उसे फहराया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर संतोष शुक्ला, लवकेश मिश्रा, मीना वर्मा, सुषमा शुक्ला, सरोज देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...