कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। कोपरगंज स्थित हमराज़ बिजनेस सेंटर में शनिवार को गारमेंट्स बिक्री मेला का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने मेले के सफल आयोजन पर व्यापारियों को बधाई दी। कहा कि मेले की भव्यता देखते ही बन रही है। ऐसे आयोजन स्थानीय उ‌द्योगों को नई पहचान और दिशा देते हैं। वहीं आयोजन की विशेषता प्रतिदिन आयोजित लकी ड्रा रहा, जिसमें विजेताओं को उपहार स्वरूप प्रतिदिन एक ई-बाइक दी गई। समापन समारोह में कार, बाइक, स्कूटी, फ्रिज, कूलर सहित अनेक आकर्षक उपहार वितरित किए गए। मेला कमेटी के चेयरमैन नजम हमराज ने बताया कि यह मेला 21 दिन तक आयोजित हुआ। मेले में बड़ी संख्या में व्यापारियों और ग्राहकों ने भाग लिया। विजय गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल, मो. खालिद, टैनी खान, राजेश आहूजा, महेश गंगवानी, देवा.ओमर, मोनू हसन, बीपी रस्तोगी, राज कु...