गोरखपुर, जनवरी 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर सर्वेक्षण 2025-26 में गारबेज फ्री सिटी सेवन स्टॉर का लक्ष्य हासिल करने के लिए गोरखपुर नगर निगम तैयारियों में जुटा है। ज्यादा से ज्यादा नागरिक प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए महानगर के 13 आदर्श वार्ड में दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग एवं बैक लेन सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर है। इस पहल का उद्देश्य गलियों में फैली गंदगी को खत्म करना, घरों के पीछे की दीवारों को एकरूपता देना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यही वजह है कि आदर्श वार्ड राप्तीनगर, विकास नगर, गोपालपुर, गिरधरगंज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, चंद्रशेखर आज़ाद चौक नगर, सिविल लाइन एक, शक्ति नगर, बसंतपुर, आत्माराम नगर, चरगांवा, सालिकराम नगर और विजय चौक नगर में यह अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड संख्या 52 विजय चौक क्षेत्र की दीवार...