इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा, संवाददाता आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात गाय से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इससे कर में सवार दंपत्ति घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 134 कुदरैल के समीप आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार के सामने अचानक गाय आने से कार टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई । कार योगेंद्र चल रहे थे और उनकी पत्नी पिंकी बैठी थी। एक्सप्रेसवे पर अचानक गाय आ जाने के कारण संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधे गाय से टकराई । टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे पर तैनात यूपीडा सुरक्षा कर्मी और कुदरैल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा गया। क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात शुरू करवा...