कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की गोशाला से गाय ले जाने का विरोध करने पर गोपालकों की पिटाई की गई। इससे महिलाओं समेत पांच कर्मियों को चोटें आई हैं। मामले में दो नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी आदि का मुकदमा कायम किया गया है। करारी के बंधवा कल्यान मजरा इब्राहिमपुर निवासी चंदालाल ने बताया कि बुधवार को ग्राम प्रधान के कहने पर वह देखरेख करने इब्राहिमपुर की गोशाला गया था। वहां पहुंचने पर देखा कि मीरापुर निवासी अनिल यादव पुत्र अर्जुन यादव व गोली यादव पुत्र रामराज अपने छह अन्य साथियों के साथ जबर्दस्ती एक गाय खोलकर ले जा रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे गोपालक दिनेश कुमार, निर्मला देवी, सुग्गन और रतनी देवी को भी पीटा। गोशाला का सामान...