फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के माधौपुर गांव में गाय बांधने को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसियों ने महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर दी। माधौपुर गांव निवासी ऊषा देवी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पड़ोसी महिला चुन्ना ने उसकी गाय की रस्सी काटकर गाय को भगा दिया। विरोध करने पर झगड़ा करने लगी। कुछ ही देर में चुन्ना के पति समेत अन्य लोग आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे उसे व उसके पति को चोटें आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दंपति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...