खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया। जिले के अलौली थाना क्षेत्र के गढ़बन्नी गांव में रविवार की शाम गाय को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान गढ़बन्नी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि अपने घर से अलौली जाने के लिए निकले थे, की इसी दौरान सामने में गाय आ गया। जिसे बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिससे बाइक पर सवार नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...