नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने आंध्र प्रदेश में प्राकृतिक खेती की एक अनोखी पहल पर अनुभव साझा किया। उन्होंने इसे 'कूटनीति में आज का टूल' बताते हुए सराहना की। फिलिप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'जर्मन विकास बैंक KFW ने स्थानीय महिलाओं को गोबर और गोमूत्र का इस्तेमाल कर मिट्टी को उर्वर बनाने और पौधों की सेहत सुधारने में सहायता मुहैया कराई।' राजदूत ने महिलाओं की ओर से गोबर मिश्रण तैयार करने की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें पारंपरिक साड़ी पहने महिलाएं जमीन पर बैठकर विभिन्न सामग्रियों को मिलाती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसे प्रभावशाली बताते हुए कहा कि गोबर और गोमूत्र के ऐसे उपयोग देखकर वे चकित हैं। यह भी पढ़ें- जल्दबाजी नहीं, न शर्तें मानेगा भारत; ट्रेड डील पर मंत्री की दो टूक, US को संदेश यह पहल आंध्र प्...