जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में रविवार को उपाधीक्षक के द्वारा निरीक्षण के दौरान के डॉक्टर के गायब होने के मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है। अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉक्टर मांझी ने रविवार को अस्पताल का उचित निरीक्षण किया था जिसमें दूसरी और चौथी मंजिल पर एक भी डॉक्टर नहीं मिले। वहीं इमरजेंसी में मात्र तीन डॉक्टर थे। जबकि कुछ दिनों पहले प्राचार्य ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया था और उसमें कई डॉक्टर गायब मिले थे जिसके बाद उन्हें हिदायत दी गई थी। बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...