गिरडीह, अगस्त 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई 28 साल की एक महिला को पुलिस ने विशाखापत्तनम से बरामद कर न्यायालय में बयान कलमबंद करवाने के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के अपने घर से अचानक गायब हो जाने का आवेदन देकर परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...