मोतिहारी, जनवरी 20 -- चिरैया। सेमरा गांव से करीब एक माह पूर्व गायब हुई महिला को चिरैया पुलिस ने मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम से सकुशल बरामद कर लिया है। जिसे मंगलवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। बरामद महिला सेमरा गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद की पत्नी है। जो पुश्तैनी जमीन व घर-द्वार के बंटवारे को लेकर परिवार में हुए विवाद से तंग आकर अचानक गायब हो गई थी। जिसे लेकर गायब हुई महिला राज शशि शेखर के पुत्र हेमराज ने थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसमें सेमरा पंचायत की मुखिया व अपनी बड़ी मां बबीता देवी, उनके पति मनोज कुमार साह और अपने पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित किया था। दर्ज एफ आईआर में कहा गया था कि हिस्सा बंटवारे को लेकर आरोपियों ने उनकी मां को गायब कर दिया है। तभी से पुलिस महिला की तलाश कर रही थी। म...