मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएचसी में सोमवार को गायब डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की हाजिरी बनाते क्लर्क प्रियरंजन कुमार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे फटकार लगाते हुए गायब दो चिकित्सक और तीन कर्मियों की हाजिरी काट दी। दरअसल, सीएस सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण करने गए थे। सीएस के पहुंचते ही क्लर्क प्रियरंजन कुमार हाजिरी वाला रजिस्टर लेकर दूसरे कमरे में चले गए। वहां रजिस्टर में गायब चिकित्सक और कर्मियों की हाजिरी बनाने लगे। सीएस ने बताया कि यह घोर लापरवाही और मनमानी है। उन्होंने बताया कि क्लर्क का पहले से फीडबैक खराब रहा है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और रजिस्ट्रेशन काउंटर का मुआयना किया। ...