देवरिया, जून 11 -- तरकुलवा। एक सप्ताह पूर्व रात में घर से निकली एक की किशोरी गायब हो गई। उसके पिता ने पड़ोसी गांव के युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई में जुटी हुई है । थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 16 बेटी 4 जून की रात किसी काम से घर से निकली और वापस लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश करने पर पता चला कि उसको थाना क्षेत्र के सोंहुला रामनगर गांव निवासी सूर्यलाल पटेल बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि जल्दी ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा, वहीं आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...