देवघर, सितम्बर 26 -- आर एल सर्राफ हाई स्कूल देवघर के प्रशाल में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कला उत्सव 2025 के तहत जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत प्रखंड स्तर के विजेता छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एडीपीओ संजय कुमार कापरी, एपीओ संजय कुमार व आभा कुमारी मंडल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिले के सभी प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उसके बाद राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला...