हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में एकल गायन प्रतियोगिता 'वॉयस ऑफ आर्डन' सीजन-2 का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने शास्त्रीय, सुगम संगीत एवं लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। कुमाऊंनी लोक गायिका संगीता सोनल निर्णायक की भूमिका में रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संगीत के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास और समर्पण के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...