लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- कस्बे की गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को रक्तदान शिविर होगा। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की पत्नी भगवती देवी शर्मा की 99वीं जयंती पर गायत्री परिवार के लोग पूरे प्रदेश में प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ के रूप में मना रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ के विनोद सिंह, रवींद्र यादव और दामोदर वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर लखनऊ के सार्थक चैरिटेबल ब्लड सेंटर और लखीमपुर के लखीमपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर से आई टीमें कराएंगी। यह रक्त जरूरतमंदों को ब्लड सेंटरों से मुहैया कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...