हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- शहर में इन दिनों अखिल विश्व गायत्री परिवार के जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में रविवार को वैरागी द्वीप में सेवा भाव से जुटे सैकड़ों स्वयंसेवकों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल, शॉल और स्वेटर वितरित किए गए। गायत्री परिवार प्रमुख शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेंद्र गिरि और महिला मंडल प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने स्वयंसेवकों को गरम वस्त्र दिए। योगेंद्र गिरि ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि सेवा में लगे कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने दायित्व निभा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...