जहानाबाद, जनवरी 11 -- घोसी, निज़ संवाददाता। आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में प्रत्येक रविवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाता है और रविवार को विद्यालय में 241वें साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर गायत्री मंत्रोचार के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के वरीय शिक्षक कृष्णा कुमार ने कहा कि पौधरोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारा नैतिक दायित्व है। पेड़ - पौधे हमारे जीवन के आधार हैं और इसके बिना स्वस्थ भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी बचन देव...