जहानाबाद, अगस्त 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 221वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद प्रखंड के कड़ौना में किया गया। मौके पर उपस्थित गौरवकान्त शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह है। वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं। अधिक से अधिक पौधा लगाने का संकल्प लोगों ने लिया। बचनदेव कुमार,कौशल कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, लालू शर्मा, विनोद कुमार, संजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...