जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जमशेदपुर, संवाददाता। गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल की ओर से 61वां रक्तदान शिविर ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। कुल 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। प्रांतीय युवा समन्वयक संतोष कुमार राय ने अतिथियों, रक्तदाताओं और ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त किया। गायत्री परिवार युवा कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए विशिष्ट अतिथि रूप में विधायक पूर्णिमा साहू, अमरप्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, पंकज सिंहा, राजकुमार सिंह और दिनेश कुमार शिविर में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...