सोनभद्र, अगस्त 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ज्योति कलश यात्रा शनिवार की शाम को सोनभद्र में पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। 22 जुलाई को सोनभद्र के घोरावल में पहुंची ज्योति कलश यात्रा का शनिवार की शाम को रॉबर्ट्सगंज में कलश पूजन किया गया। इस दौरान गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बन गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पूजन और महाआरती में शामिल हुए। जिला सह समन्वयक अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार सदैव समाज को जागरूक करने एवं मानव में देवत्व का उदय हेतु सतत प्रयासरत रहता है। पं...