साहिबगंज, जनवरी 8 -- साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गुरुवार को राजमहल और उधवा में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। साहिबगंज गायत्री शक्तिपीठ के तीन दीदियों की टोली द्वारा बैठक का संचालन किया गया। राजमहल गायत्री परिवार महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन मेहता ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सूर्य मंदिर घाट स्थित प्रज्ञा पीठ में गुरुवार को प्रखंड के भाई बहनों की एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य जयंती देवी ने अध्यक्षता की। बताया गया कि माघ पंचमी को बसंत पर्व के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उस दिन चालीस दिवसीय अनुष्ठान का सामूहिक संकल्प लिया जाएगा इसके लिए प्रखंड स्तर पर सघन संपर्क अभियान चलने का निर...