मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर में बदमाशों ने शनिवार देर रात बाइक सवार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी रामचरण सहनी के पुत्र सुशील कुमार (28) को गोली मार दी। वहीं, उसका पड़ोसी गौरव बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची गायघाट और बोचहां पुलिस ने युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। वहां से परिजन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुशील भक्ति जागरण का संचालन करता है। वह शनिवार की शाम गौरव कुमार के साथ एक जागरण कार्यक्रम का स्थल देखने कटरा गया था। लौटने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गायघाट के प्रभारी थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी ...