मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमरथू निवासी रितेश सिंह और उसकी पत्नी आरती देवी के साथ बुधवार की रात दुर्व्यवहार किया गया। इस संबंध में आरती देवी ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही बादल सिंह व जयशंकर सिंह को आरोपित किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपित घर पर आ धमके व गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने लगे। गले से मंगलसूत्र छीन लिया। बचाव में आए पति रितेश के गले से सोने की चेन छीन ली। थानेदार उमाकांत सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...