मुजफ्फरपुर, जून 15 -- गायघाट। जांता बिचला टोला में रविवार की दोपहर आग से तीन घर जलकर राख हो गये। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद विलंब से पहुंचे अग्निशमन कर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। अग्नीपीड़ित जियन ठाकुर ने बताया कि आग सबसे पहले पप्पू ठाकुर के बंद घर में लगी। वे एक साल से दिल्ली में रहते हैं। उसके बाद रमेश ठाकुर के घर को भी चपेट में ले लिया। उन्होंने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। आग से करीब दस लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...