मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर। गायघाट के 18 महीने के बच्चे आयांश कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को 13 जून को चमकी के लक्षण आने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था। बच्चे में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। ठीक होने के बाद बच्चे को 16 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिल एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक एईएस के 26 मरीज मिले हैं। एसकेएमसीएच में एईएस के 33 मरीजों का इलाज इस वर्ष अब तक हो चुका है। शेष मरीज आसपास के जिलों के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...