सीवान, जून 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की प्रमुख नदियों में सरयू, दहा, सोन शामिल है। इनकी देखभाल और साफ-सफाई पर समाज और सरकार दोनों का ध्यान नहीं जाने के चलते अब विकट परिस्थितियों से गुजर रही है। कुछ में पानी हीं नहीं है, तो कुछ में पानी है, तो भी इतना गंदा है कि लोग स्नान भी नहीं कर पाते हैं। सरयू नहीं जिले की बड़ी नदी है, इसकी भी जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध होने के चलते अविरल धारा अब समाप्त होने लगी है। गौर करने वाली बात है कि यह नदी गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर, सिसवन प्रखंड के दर्जनों गांवों से होकर गुजरती है। दूसरी छोटी एक दहा नदी है, जो शहर के बीचोबीच होकर कई गांवों से गुजरती है। तीसरी सोना नदी गोपालगंज की ताल से निकलकर सरयू नदी में मिल जाती है। बुजुर्ग लोगों के अनुसार इन नदियों में पानी कम होने, सूखने का मुख्य कारण पहला नदी का मार...