सीतापुर, जनवरी 19 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात इलाके में गाड़ी हटाने के विवाद में दबंगों ने एक युवक की डंडे और लात- घूसों से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कोतवाली देहात के हुसैनलगंज निवासी अमन के मुताबिक हुसैनंगज के रिजवान और सैफान की कार रास्ते में खड़ी थी। उन्होंने कार हटाने के लिए कहा तो आरोपी गालियां देने लगे। विरोध जताने पर रिजवान, सैफान ने आर्यनगर निवासी सालिम के साथ मिलकर उनकी लाठी- डंडे से पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...