मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कार सवारों ने थार सवार कैफे संचालक और उसके साथी को पीट दिया। आरोप है कि कैफे संचालक की सोने की चेन भी छीन ली। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सिविल लाइंस निवासी कैफे संचालक राजा गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 7 जनवरी को वह मोरा की मिलक निवासी अपने साथी अनिरुद्ध चौहान के साथ थार गाड़ी से वेब मॉल की ओर जा रहा था। रास्ते में अवंतिका के पास एक स्विफ्ट कार रोड पर उनकी कार के सामने खड़ी थी। राजा गुप्ता के अनुसार उन्होंने सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो कार में सवार चार-पांच लोगों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने सोने की चेन भी छीन...