प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। दो गाड़ियों के पास लेने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो एक पक्ष के लोग लाठी लेकर पहुंचे। मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नचरौला गांव निवासी अभिषेक यादव का मंगलवार को दोपहर में गाड़ी का पास लेने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। आरोप है कि मंगलवार शाम करीब चार बजे आरोपी अपने साथ आधा दर्जन लोगों को लेकर लाठी के साथ उसके घर आया। उसे पीटने लगा। बीच-बचाव को आए हर्षित उर्फ़ आंचल भी पिटाई की गई। दोनों घायलों को सीएचसी अमरगढ़ लाया गया। आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...