मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। थाना छाता पुलिस ने थार गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपी को चेकिंग के दौरान शेरगढ़ रोड से सोमवार को गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार उप निरीक्षक राहुल चौधरी, पुनीत सिरोही पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। शाम करीब सवा पांच बजे शेरगढ़ रोड पेट्रोल पंप के समीप छाता में चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित जय निवासी शेरगढ़ रोड पेट्रोप पंप के समीप छाता को गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता ने बताया कि नौ जनवरी को थार चालक द्वारा जान से मारने की नियत से तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मारी थी। आरोप है कि चालक ने गाड़ी को पुन: मोड़ कर पीड़ित को टक्कर मार जान से मारने की धम...