पचमढ़ी, जून 23 -- मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो सड़क किनारे आम खरीदते नजर आ रहे हैं। आम बेचने वाली महिलाओं से बातचीत के साथ-साथ वहां मौजूद बच्चों को दुलारते भी नजर आए। वीडियो सीएम मोहन यादव ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए सीएम यादव ने लिखा- आज पचमढ़ी प्रवास के दौरान बारीआम गांव में आम विक्रय कर रही बहनों से भेंट की और बच्चों के साथ आनंददायक क्षण बिताए। आम बेचने वाली महिलाओं से मोहन यादव ने पूछा कितने के बिक जाते हैं रोज? इस पर महिला ने मुस्कुराते हुए कहा सुबह से लेकर शाम तक, चार-पांच सौ रुपये के रोज बिक जाते हैं। आम बेच रही महिला के पास खड़ी लड़की की तरफ इशारा करके कहा- ये बच्ची स्कूल नहीं जा रही है क्या? इस पर उसकी मात...