नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया जल्द ही अपने परिसर (कैंपस) में प्रवेश को लेकर नए नियम जारी करने वाली है। अब स्टाफ और स्टूडेंट वाहनों में बिना बार कोड के एंट्री नहीं कर पाएगा। इस नए नियम के तहत सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए बारकोड वाले पार्किंग स्टिकर लगाना जरूरी होगा। यूनिवर्सिटी ने सुरक्षा को मजबूत करने और बाहरी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी गेटों पर बारकोड स्कैनर लगाने के आदेश दिए हैं।नए नियम क्या कहते हैं? जामिया के नए नियम के अनुसार, सुरक्षाकर्मी गेट पर वाहनों के स्टिकर को स्कैन करके उनकी जांच करेंगे। सही स्टिकर होने पर ही वाहन को कैंपस के अंदर जाने दिया जाएगा। बिना वैध स्टिकर वाले वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी और उन्हें कैंपस से बाहर कर दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए विशेष नियम: यूनिवर्सिटी परिसर मे...