हापुड़, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्विस रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज से पहले गुरुवार की रात को गाड़ी ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा चालक समेत दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित आशियाना कॉलोनी निवासी शमशेर ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। गुरुवार की रात को शमशेर ई-रिक्शा में सवारी बैठाकर पिलखुवा की तरफ आ रहा था। जैसे ही राजमार्ग की सर्विस रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के पहले पहुंचे तो अज्ञात गाड़ी सवार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे शमशेर और उसमें बैठी सवारी घायल हो गई। चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को क्रेन की मदद से सड़क क...