मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सात वर्ष पहले गाड़ी चोरी के मामले के आरोपी की तलाश में मंगलवार को पटना एयरपोर्ट थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर के सदर थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई जगह छापेमारी की, लेकिन आरोपी नहीं मिला। एयरपोर्ट थाना के दारोगा कमरे आलम खा ने बताया कि उनके थाना में सात वर्ष पुराने गाड़ी चोरी के मामले में शशांक पाठक नाम के आरोपित को पकड़ने के लिए जांच टीम बनाई गई थी। उसके नहीं मिलने पर पुलिस पटना लौट रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...