नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजनी नगर इलाके में 25 जनवरी की दोपहर गाड़ी खड़ी करने के विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एनडीएमसी के पार्किंग अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 42 वर्षीय सुमेर सिंह परिवार के साथ पालम के राज नगर पार्ट-2 में रहता है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर वह अपने साथी रमेश के साथ पार्किंग में मौजूद था। इसी दौरान एक शख्स गाड़ी लेकर आया और उसे दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सामने खड़ी करने लगा। जिस पर पीड़ित ने उसे रोका, तो वह भड़क गया और गाली-गालौच करने लगा। रमेश और पीड़ित ने उसे गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो उसने...