बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- नगर क्षेत्र स्थित रेसकोर्स कालोनी में गाड़ी की पार्किंग के विवाद में मां-बेटे ने मिलकर पड़ौसी व्यक्ति और उनके परिवारीजनों से मारपीट की। पड़ौसी व्यक्ति के चेहरे पर ईट से वारकर घायल कर दिया गया। महिला का मोबाइल तोड़ दिया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में रेसकोर्स कालोनी निवासी पीड़िता गीता सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ौस में रहने वाले अनिल शर्मा की पत्नी एवं पुत्र प्रदुमन शर्मा ने गाड़ी की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उनके पति राजकुमार सिंह, उनकी पुत्री और अन्य परिवारीजनों के साथ मारपीट की गई है। आरोपी प्रदुमन द्वारा घटना की रिकार्डिंग करने पर उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। झगड़े के दौरान आरोपियों द्वारा उनके पति के चेहरे पर ईट से वारकर लहूलुहान कर दिया गया। ऐसे में आरोपी प्रदुम...