बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। पैकोलिया पुलिस ने सेखुई गांव में गाड़ी की हल्की टक्कर को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गांव के साहिल वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि छह जून की शाम सात बजे गांव के अजय, विजय और प्रभावती ने उन्हें गाड़ी की हल्की टक्कर को लेकर अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारापीटा। बीच-बचाव में आई मां को भी मारापीटा। शोर मचाने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...