नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने वाहनों पर जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किए जाने की मांग की है। सीटीआई ने इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि अगर कारें अब जरूरत के उत्पादों में शुमार हो गई है। इन पर जीएसटी की दर अगर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की जाए तो गाड़ियों की कीमतों में कमी आ सकती है। गाड़ियां 70 हजार रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि अगर जीएसटी में कमी आती है तो अपनी पहली कार खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है और इससे छोटी कारों के बाजार को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। कार बाजार अगर बढ़ता है तो सरकार को वाहन पंजीकरण से होने वाली आय बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...