मुरादाबाद, जनवरी 14 -- नगर स्थित शिव मंदिर पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। नगर स्थित शिव मंदिर पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश शोभायात्रा मोहल्ला जमुनावाला वार्ड नंबर 10 स्थित कश्यप धर्मशाला के पास बने शिव मंदिर से प्रारंभ होकर छःराहा, बड़ा बाजार, कोतवाली गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए कोर्ट रोड स्थित हनुमान शिव मंदिर से गुजरती हुई पुनः जमुनावाला स्थित शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में सहभागिता की। इस अवसर प...