मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के भगवानपुर चौक और छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के समीप चल रहे 11 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन रविवार को हो गया। भगवानपुर के व्यावसायिक समिति के मनीष कुमार ने बताया कि शाम चार बजे गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया और देर शाम विसर्जित कर दिया गया। इसमें अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इधर, नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास से दोपहर बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। पूरे रास्ते गणपति बप्पा के जयकारे लगते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...