गिरडीह, जनवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्कूल-कॉलेजों व पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया। गाजे-बाजे के साथ छात्र-छात्राओं ने विद्यादायिनी मां शारदे को विदाई दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाए। रिक्शा, ठेला व वाहन पर मां सरस्वती की प्रतिमा को ले जाकर तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हालांकि कई जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्त ढोल बाजे की धुन पर थिरक भी रहे थे। शिवाला तालाब के पास प्रतिमा विसर्जन के लिए लगा रहा तांता: बगोदर प्रखंड मुख्यालय के बगोदरडीह शिवाला के पास स्थित तालाब में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए शनिवार को दिन भर तांता लगा रहा। इस बीच बड़ी संख्या में यहां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया...