हाथरस, अगस्त 30 -- ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के शुभारंभ से पूर्व श्री हनुमान जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा परंपरागत रूप से अखाड़ा अटल टाल बगीची से श्री हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे शहर में निकाली गई। और शोभायात्रा का पूरे शहर भर में लोगों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर दंगल संयोजक पंडित संदीप शर्मा एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया एवं पूरी दंगल कमेटी का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के शुभारंभ से पूर्व श्री हनुमान जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा परंपरागत रूप से अखाड़ा...