मऊ, जनवरी 22 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद।बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बहरामपुर गांव में सात दिवसीय श्रीराम कथा शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। हाथी-घोडे़ एवं गांजे बाजे के साथ 551 कन्याओं और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मंगल गीत के साथ गांव की गलियों से होते हुए बाबा थानीदास पोखरें से जल लेकर रिद्धि-सिद्धि के प्रतिक कलश को सर पर रखकर कलश कथा स्थल पर स्थापित कर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा बहरामपुर गांव भ्रमण के साथ हुडरहा होते हुए थानीदास पहुंची। जहां ऐतिहासिक पोखरें से कलश में जलभरकर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः कथा स्थल पर कलश स्थापित हुआ। इसी के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। यज्ञ का समापन एवं पूर्णाहुति 28 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। वहीं श्रीरामकथा से पूरा वतावरण भक्ति मय बना हुआ है। गांव के साथ ही क्षेत्...